झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के दोबारा राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होनें पर झामुमो चंदनकियारी पार्टी समर्थक पुरे जोश में दिखें, इस मौके चंदनकियारी विधानसभा प्रत्याशी विजय रजवार नें गुरुजी के दुबारा राज्यसभा सदस्य चुनें जानें पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम विधायकों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि ये झारखंड के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
- कोडरमा में पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में मौन धरना, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
- सीएम हेमन्त सोरेन ने सुकुरहुटू में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-एक का किया उद्घाटन,फेज-2 की रखी आधारशिला
- PM नरेन्द्र मोदी ने हजारीबाग में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी और शिबू सोरेन की जीत को ऐतिहासिक बताया। बता दें कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गुरूजी भारत के कोयला मंत्री भी रह चुके हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गौराचांद महतो, मुखिया नेमचंद महतो, इस्लाम अंसारी, सोनाराम टुड्डू, सद्दाम हुसैन, महिन्द्री बाउरी, अमरजीत भगत, हाशिम अंसारी, अजय टुड्डू आदि शामिल हुए।