झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के दोबारा राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होनें पर झामुमो चंदनकियारी पार्टी समर्थक पुरे जोश में दिखें, इस मौके चंदनकियारी विधानसभा प्रत्याशी विजय रजवार नें गुरुजी के दुबारा राज्यसभा सदस्य चुनें जानें पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम विधायकों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि ये झारखंड के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
- रिम्स में अचानक पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी,अफसरों के उड़े होश, मरीजों के खिले चेहरे!
- VBU HAZARIBAGH B.A/B.Sc/B.Com (FYUGP) 2025-29: 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया शुरू है, जाने कब तक करें आवेदन
- Jharkhand News: सरकारी अस्पतालों में होगी हाईटेक व्यवस्था। सदर अस्पताल से लेकर छोटे अस्पताल में होगा डायलिसिस की व्यवस्था।
इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी और शिबू सोरेन की जीत को ऐतिहासिक बताया। बता दें कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गुरूजी भारत के कोयला मंत्री भी रह चुके हैं।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गौराचांद महतो, मुखिया नेमचंद महतो, इस्लाम अंसारी, सोनाराम टुड्डू, सद्दाम हुसैन, महिन्द्री बाउरी, अमरजीत भगत, हाशिम अंसारी, अजय टुड्डू आदि शामिल हुए।