Skip to content

AMU छात्रों ने बनायी “The Score” Motivational शोर्ट मूवी

कोरोना महामारी के बाद होने वाले परिक्षा को लेकर सभी विद्यार्थी बहुत ज्यादा निराश हुए हैं और उनकी पढ़ाई बहुत डिस्टर्ब हुई है. The Curly Film के द्वारा बनाई गई मूवी “The Score” के डायरेक्टर अमीन आदिल और इसके स्टोरी राइटर/ एक्टर मोहम्मद अनस यही दर्शना चाहते है कि एग्जाम में पास होने पर लोग खुश होते हैं पर फेल हो जाने के बाद सिर्फ निराश हो जाते हैं तो फेल हो जाने के बाद में निराश नहीं होना चाहिए बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए यही बात कुछ दोस्तों के किरदारों से मूवी में दिखाई गई है. फिल्म AMU कैंपस के SZ हॉल और CEC में शूट हुई है और इस मूवी के डिजिटल मीडिया पार्टनर Hindrashtra.com

The Score के राइटर का कहना है कि किसी को भी अपनी किस्मत के बारे में नहीं पता है पर मेहनत के साथ एक अच्छे कल की उम्मीद जरूर करनी चाहिए यह फिल्म यूट्यूब पर 9 जनवरी को रिलीज की गई है इसको सारे स्टूडेंट खुद से जोड़कर देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।

Advertisement
AMU छात्रों ने बनायी "The Score" Motivational शोर्ट मूवी 1