रांची: राजधानी के तुपुदाना ओपी में तैनात एसआई संध्या टोपनो की पशु तस्करों द्वारा गाड़ी से कुचल कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो व्यक्तियों की पहचान साजिद और ताहिर के रूप में किया गया है जो रिश्ते में पिता-पुत्र हैं।
राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में बुधवार को करीब 3:00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को पिकअप वैन ने कुचलकर फरार हो गया और मौके पर ही महिला दरोगा का मृत्यु हो गया महिला दरोगा ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया और पिकअप वैन रुकने के बजाय महिला दरोगा को कुचलते हुए फरार हो गया। पुलिस के छानबीन करने के बाद तीनों आरोपी को पकड़ लिया गया है और पूछताछ कर रही है।