Skip to content
Mamta Banerjee And Narendra Modi
[adsforwp id="24637"]

ममता ने मोदी सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, जानिए PM के साथ बैठक में क्या बोली

Mamta Banerjee And Narendra Modi

एक तरफ जहाँ भारत कोरोना से जंग जितने में लगा है तो दूसरी तरफ इस पर भी सियासत शुरू हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस मीटिंग में लॉकडाउन से बाहर निकलने का एक रोडमैप देश के सामने आ सकता है। इस बीच बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Also Read: बंगाल सरकार प्रवासीयो के ट्रेन को राज्य में जाने की अनुमति नहीं दे रही है- अमित शाह

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल समय में केंद्र सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य अच्छा काम कर रहा है। केंद्र को समझना चाहिए कि बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सरहदें लगती है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों पर जमकर राजनीति हो रही है, कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था की वे श्रमिकों की ट्रेन चलाने कि अनुमति नहीं दे रही हैं।