तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोल दिया है. अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं और वे शनिवार को दक्षिण 24 परगना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में राजनीतिक का पारा गरम हो गया है. अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सत्ता पर बैठे लोग एक 5.2 फिट की महिला ममता बनर्जी से डर गई है और यह डर मुझे अच्छा लगा.
अभिषेक बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बीजेपी बंगाल में चुनाव जीतने के लिए डबल इंजन वाला हथकंडा अपना रही है. परंतु वह कामयाब नहीं हो पाएगी आगे बनर्जी ने कहा कि ईडी और सीबीआई बंगाल चुनाव के बाद राज्य से गायब हो जाएंगे. बनर्जी इसी के साथ बीजेपी के सोनार बंगला के नारे पर भी हमला किया अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि हम सोनारा बंगला बनाएंगे लेकिन यह नहीं बता पा रही है कि सोनार गुजरात सोनार मध्य प्रदेश सुनार हरियाणा क्यों नहीं बन पाई है.