बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी करने का एक सुनहरा मौका 12वीं पास लोगों को मिला है बिहार पुलिस की तरफ से कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 से शुरू होगी जो 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12 वीं पास होना जरूरी है साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर 8,415 लोगों के चयन के लिए भर्ती के निकाली है जिसमें ईडब्ल्यूएस के अभ्यार्थियों के लिए 842 पद एबीसी उम्मीदवारों के लिए 1470 पद बैकवर्ड क्लास महिला के लिए 245 पद बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों के लिए 980 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1307 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 82 पद आरक्षित किए गए हैं
इस पद पर शैक्षणिक योग्यता की अगर बात करें तो अभ्यार्थियों को आवेदन देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है साथ ही आवेदन में यह भी कहा गया है कि उम्मीदवारों की तरफ से यह परीक्षा 1 अगस्त 2020 तक पास की होनी चाहिए तो वही न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जो कि अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए अभ्यार्थियों के आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी साथ ही जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से होंगे उन्हें नियमानुसार छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क की बात करें तो कॉन्स्टेबल के पद पर होने वाले आवेदन के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹450 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ₹112 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा
इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात अभ्यार्थियों को यह हमेशा चिंता सताई जा रही होती है कि आखिर हम आवेदन किस प्रकार से और कहां से करेंगे जिससे आवेदन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2020 तक ही है.