गांव वालों की सुविधा के लिए अस्पताल बनता है लेकिन 8 साल हो गए अभी तक किसी ने अस्पताल का उद्घाटन नहीं किया. 40 बेड के अस्पताल का इस्तेमाल ग्रामीण गोइठा सुखाने के लिए करते हैं.
रोहतास जिले के राजपुर थाना के बरना गांव में 2012 में यह अस्पताल बना था. अस्पताल के बनने में करीब 44 लाख की राशि खर्च हुई थी. सबकुछ तैयार हो गया. बिल्डिंग बन गई, मशीनें लग गई लेकिन किसी मंत्री विधायक सांसद ने इसका उद्घाटन करने की जहमत नहीं उठाई. नतीजा आज इतने बड़े अस्पताल में लोग इलाज कराने नहीं गोइठा और कपड़ा सुखाने आते हैं.
Also Read: भारत के इतिहास में पहली बार घर पर पढ़ा जायेगा तरावीह की नमाज़, मुख़्तार अब्बास नकवी ने दिए आदेश
अस्पताल में न तो नर्सें हैं और न ही डॉक्टर. गांव में अगर किसी की तबियत खराब होती है तो उसे दूसरे गांव में जाना पड़ता है. गांववालों की इस पीड़ा को देखने समझने वाला कोई नहीं है. ग्रामीण अधिकारियो से गुहार लगा कर थक गए हैं कि कहीं से मदद मिले और उनका अस्पताल शुरू हो जाए ताकि मुसीबत के समय लोग यहां आ सकें.