बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव कि सरगर्मी बढ़ गई है. बिहार कि राजनीति में एक नए दल की एंट्री हो चुकी है. आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने एलान किया है उनकी पार्टी बिहार कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
Also Read: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने बनायी राजनितिक पार्टी, दिया “आज़ाद समाज पार्टी” का नाम
बिहार में आज़ाद समाज पार्टी कि दस्तक:
भीम आर्मी के संस्थापक सह नवनियुक्त आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण ने घोषणा किया हैं कि बिहार में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर चंद्रशेखर आज़ाद ने इसकी घोषणा कि है. पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों कि सूची कल ही जारी कर दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जौहर आज़ाद को चुना गया है.