Skip to content
Advertisement

बिहार: प्रेम-प्रसंग में महिला मुखिया अपने  प्रेमी संग फरार, बच्चे और पति परेशान

सीतामढ़ी:-किसी ने ठीक कहा है जब प्रेम का बुखार सिर पर चढ़ता है तो सामने ना तख्तो-ताज दिखती है और ना हीं मान सम्मान, ऐसा ही बिहार के सीतामढ़ी जिला के खाप खोपराहा पंचायत की महिला मुखिया अपने प्रेमी संग 9 मार्च को फरार हो गई बता दें कि गांव के ही एक युवक ने पंचायत चुनाव में मुखिया को जिताने में बहुत मदद की थी और 161 वोटों से जीत हासिल की मुखिया रेखा देवी के तीन बच्चे हैं जबकि फरार युवक के दो बच्चे हैं

Advertisement
Advertisement


मुखिया पति ने गांव के दो भाइयों को आरोपी बनाते हुए पिता को भी सहयोगी के रुप में अभियुक्त बनाया।
मुखिया पति 15 मार्च को कन्हौली थाने को दिये गये आवेदन में मुखिया पति ने पंचायत के ही संजय कापर और विजय कापर को आरोपी बनाया है। इनके पिता राम प्रगास कापर को भी सहयोग करने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement
बिहार: प्रेम-प्रसंग में महिला मुखिया अपने  प्रेमी संग फरार, बच्चे और पति परेशान 1