Skip to content
Advertisement

चिराग पासवान का वादा सत्ता में आने पर बनायेंगे माता सीता का मंदिर, जानिए चिराग ने क्या कुछ कहा

Arti Agarwal

बिहार में विधानसभा के चुनाव है ऐसे में सभी राजनीति दल के नेता अपने अनुसार जनता को लुभाने में लगे हुए है. LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मां जानकी की भूमि पर आशीर्वाद लेने पहुंचे. जानकी स्थान जानकी मंदिर और पुनौरा धाम मंदिर दोनों ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद वे पटना लौटेगे। विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं तीसरे चरण में 3 और 7 नवंबर को यहां वोट डाले जाएंगे। LJP सीतामढ़ी जिले की रुन्नीसैदपुर और सुरसंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। 29 रुन्नीसैदपुर सीट से पूर्व विधायक गुड्डी देवी और 26 सुरसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

LJP सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार खबरों में बने हुए हैं। चुनाव से पहले जहां वे एनडीए गठबंधन को लेकर चर्चा में रहे वहीं अब चुनावी वादों को लेकर भी चर्चा में हैं। चिराग ने कहा कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में बनाएंगे माता जानकी मंदिर। चिराग के द्वारा पहली बार यह बात नहीं की गई है चिराग ने अपने विजन डॉक्युमेंट में भी माता सीता के जन्म स्थान को विश्वपटल पर ले जाने का वादा किया है। कहा है, अयोध्या के तर्ज़ पर माता सीता का मंदिर और उस जगह को विकसित करना है । चिराग ने कहा राम बिना सीता अधुरे हैं। मैं माता सीता का मंदिर निर्माण करूंगा ताकि श्रद्धालु माता सीता और भगवान राम का दर्शन कर सकें । सीतामढ़ी से अयोध्या तक 6 लेन की सड़क बना कर सिया-राम कॉरिडोर बनाने का भी उन्होंने कही है। उनका मानना है कि इससे प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। सीतामढ़ी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

Advertisement
चिराग पासवान का वादा सत्ता में आने पर बनायेंगे माता सीता का मंदिर, जानिए चिराग ने क्या कुछ कहा 1