बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम भी सामने आ गए हैं देर रात तक चली मतगणना के बाद एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया वही राजद के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई है एक तरफ इंडिया का खेमा बहुमत प्राप्त करने से खुश है और सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है तो दूसरी तरफ महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार बैठक करने जा रही है राजद बैठक सभी विधायकों के साथ होगी जिसमें यह चर्चा किया जाएगा की पार्टी की तरफ से विधानसभा में विधायक दल का नेता कौन होगा.
10 नवंबर को हाय परिणाम राष्ट्रीय जनता दल बिहार के सबसे बड़ी पार्टी बनकर बिहार के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत हासिल की है जिसके बाद 12 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी के आवास पर एक बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी नवनिर्वाचित पार्टी के विधायक शामिल होंगे बैठक में सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना जाएगा साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श होने की संभावना है