बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद एनडीए गठबंधन की तरफ से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है एनडीए गठबंधन में शामिल दलो के नेता अपने विधायकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर रहे हैं कुछ देर पहले ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों के साथ बैठक करके नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक दल की बैठक के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा पार्टी की तरफ से मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं खुद मंत्री नहीं बनूंगा बल्कि पार्टी की तरफ से कोई विधायक मंत्री बनेगा शपथ ग्रहण समारोह के तारीख पर सवार करने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा इसका फैसला नीतीश कुमार लेंगे