LALU YADAV : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जिसके लिए लालू यादव सिंगापुर गये हुए है. सिंगापुर के डॉक्टर लगातार जांच कर रहे है. लालू अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को लालू यादव का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके पहले वे तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होंगे।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनकी खराब तबीयत को देखते हुए डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट का फैसला किया है।
जिसका इलाज सिंगापुर में चल रहा है. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी देंगी. किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन पांच दिसंबर को संभावित है. इसकी तैयारियां चल रहीं हैं। डॉक्टर लालू और रोहिणी दोनों की जांच कर रहे है. एक से तीन दिसंबर तक अंतिम दौर की जांच की जायेगी।
जिसके बाद आरपेशन की फाइनल तारीख तय कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो लालू और रोहिणी तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होंगे. और पांच दिसंबर को ऑपरेशन किया जायेगा.