Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन से 1 दिन पूर्व एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे सदन की गरिमा तार तार हो गई है. बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने सदन में काफी विरोध किया जिसके बाद शाम होते होते राजद के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के कमरे के बाहर धरना भी दिया.
सदन के अंदर विरोध कर रहे राजद के विधायकों को पुलिस बल का प्रयोग करते हुए विरोध करने वाले तमाम विधायकों को सदन से धक्का मार कर बाहर निकाला गया. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कई विधायकों को चोट आई है वही महिला विधायकों के साथ भी बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पूर्व मंत्री को कैसे बाल पकड़कर खींचा जा रहा है.
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों और नेताओं के द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार को तानाशाह से लेकर कई नाम दिए जा रहे हैं. सदन में विधायकों को पीटे जाने के बाद ट्विटर पर नीतीश कुमार शर्म करो जैसे हैश टैग ट्रेंड हुए. वही, बुधवार को भी नीतीश कुमार के खिलाफ राजद के लोग ट्विटर ट्रेंड करा रहे हैं इस ट्रेंड में राजद के लोगों ने नीतीश कुमार को संघी गुंडा बताया है.
तेजस्वी यादव के भाई और विधायक तेज प्रताप यादव ने लिखा “जेपी से राजनीति का ककहरा सीखने वाले नीतीश आज कुर्सी के मोह में सावरकर के अनुयायियों से गुडंई का पाठ पढ़ रहें और लठैती कर रहें हैं। अरे महाराज यही करना था तो सीधे – सीधे संघ ज्वॉइन कर लेते।” एक और अन्य ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने कहा “हाफ़ पैंट सिलवा लो चच्चा..! की तेनु “हाफ़ पैंट” सूट करदा”. #SanghiGundaNitish