बिहार के लोगो के लिए एक सुखद खबर आई है. अब पीएमसीच में घटने की सर्जरी मुफ्त होगी. घुटने की सर्जरी पर लाखों खर्च होते हैं. प्राइवेट अस्पतालों में घुटने की सर्जरी कराने पर भरी भरकम रकम चुकानी पड़ती है.
लेकिन इस भरी भरकम आने वाले बिल से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खास तोहफा बिहार वासियों को दिया है. खासकर बुजुर्ग के लिए घुटने की दर्द एक बड़ी परेशानी का सबब का कारण एंटी है. दर्द की वजह से उन्हें चलने में बहुत तकलीफ होती है. यह परेशानी अब किसी भी उम्र को व्यक्ति को हो जाती है. इससे निजात पाने के लिए आप पीएमसीएच में फ्री में इलाज एवं घुटने की सर्जरी करा सकते हैं.
Also Read: बिहार विधानसभा में पहली बार हुआ सरस्वती पूजा का आयोजन
इसी क्रम में मंगलवार को 18 साल के प्रताप शर्मा नामक मरीज के घुटने की सर्जरी की गयी. पीएमसीएच में सर्जरी सफलतापूर्वक हुई. प्रताप को घुटने में चोट लगी थी जिससे उसे चलने में, दौड़ने में बहुत तकलीफ होती थी. चोट लगने से लिगामेंट टूट गया था. पीएमसीएच में प्रताप शर्मा को सर्जरी होने के बाद अब वह अच्छे से चल सकते हैं और दौड़ सकते हैं.