Skip to content

RJD नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है अब सभी को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है 10 नवंबर को बिहार के सत्ता किसके हाथ में होगी यह स्पष्ट हो जाएगा लेकिन तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल के लिए बुरी खबर आई है राष्ट्रीय जनता दल के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है बदमाशों ने बेनी सिंह को पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत सरसी नामक स्थान पर गोली मारी है मतदान के दिन हुए इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी पिछले माह बिहार के शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी की तरफ से बनाए गए प्रत्याशी को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी बदमाशों ने प्रत्याशी समेत उनके एक समर्थक को भी गोली मारी थी वही प्रत्याशी को गोली मार कर भाग रहे बदमाश को समर्थकों ने पकड़ कर जमकर पीटा था और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी

मालूम हो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा था जिसमें 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की गई 78 विधानसभा सीटों में कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे अब उनकी किस्मत ईवीएम में लॉक हो चुकी है 10 नवंबर को परिणाम आना है