बिहार में कोरोना वायरस का मामला अब धीरे-धीरे घटते ही जा रहे हैं ऐसे में सरकार ने सभी गतिविधियों को धीरे धीरे खोलने का फैसला लिया है बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने छठी से आठवीं वर्ग तक का खोलने का निर्णय लिया है 8 फरवरी से इन क्लासेज को खोल दिया जाएगा.
करोना वायरस के कारण सभी बच्चों के शिक्षा को लेकर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है जिससे बच्चों की भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। स्कूल के बच्चे को वित्त प्रोटोकॉल और जरूरी दिशानिर्देश का पालन करते हुए बच्चे विद्यालय पहुंचेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना अध्यापन का कार्य पूर्ण करेंगे
बिहार सरकारनीतीश कुमार की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इससे पहले ही नवमी से ऊपरक्लास के छात्रों को स्कूल या कॉलेज की अनुमति दे दी गई है और उनके लिए शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं। इसके अलावा बिहार सरकार ने यह भी तय किया है कि स्कूलों में अब फुल स्ट्रैंथ में शिक्षकों को आना होगा जिससे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके!