Skip to content
Advertisement

सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से मांगे 25,650 करोड़, कहा राशि नहीं मिली तो बंद हो जायेंगे 66 योजनाए

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है जिसे उन्होंने कहा है की केन्द्र प्रायोजित सभी 66 योजनाओं की केन्द्रांश व राज्यांश सहित पूरी राशि एक साल (2020-21) के लिए केन्द्र की ओर से वहन करने की मांग करता हूँ.

Advertisement
Advertisement

Also Read: जारी हुई अनलॉक-1 की गाइडलाइंस, जानें किसमें रहेगी छूट और किसमें पाबंदी

सुशील मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में केन्द्र प्रायोजित 25,650.43 करोड़ की सभी 66 योजनाओं के लिए केन्द्रांश के तौर पर राज्य को 15,513.03 करोड़ प्राप्त हुआ जबकि राज्य को राज्यांश के तौर पर 10137.40 करोड़ खर्च करना पड़ा.

मध्याह्न भोजन योजना के तहत केन्द्रांश 1093.13 करोड़ प्राप्त हुआ जबकि राज्य को 728.75 करोड़ व समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत केन्द्रांश 3,268.93 करोड़ व राज्यांश के तौर पर 2,177.95 करोड़ खर्च करना पड़ा था.

Also Read: एशिया महाद्वीप में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले भारत में, लॉकडाउन-4 के बाद ज्यादा मामले आये है सामने

मगर, वर्तमान परिस्थिति में इस साल अधिकांश राज्यों के लिए राज्यांश की इतनी बड़ी राशि देना संभव होगा. अगर केन्द्र पूरी राशि वहन नहीं करेगी तो योजनाओं के बंद होने का संकट उत्पन्न हो सकता है

उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण राज्यों की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वह केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यांश दे सके.

Advertisement
सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से मांगे 25,650 करोड़, कहा राशि नहीं मिली तो बंद हो जायेंगे 66 योजनाए 1