Skip to content
Advertisement

तेजस्वी यादव ने अपने विधायक और विधानपरिषदों को लिखा पत्र, कहा जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधानसभा, विधानपरिषद के सदस्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने में और सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement

तेजस्वी ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है. उन्होंने लिखा, “आज पूरे विश्व और देश सहित पूरा बिहार भी कोरोनावायरस की विपदा से जूझ रहा है. यह समय है जनसेवा की शपथ को चरितार्थ करने का, लोगों का जीवन बचाने के लिए पुरुषार्थ का कण-कण अर्पण करने का है.”

Also Read: भीड़ लगा कर मास्क बांटने को लेकर पप्पू यादव और उनके 50 समर्थको पर केस दर्ज

उन्होंने आगे लिखा, “हर घर, गांव-गली, टोला-मोहल्ला, पंचायत-प्रखंड और जिला स्तर पर मुस्तैदी से नजर रखें. अगर आप के क्षेत्र में एक भी हमारा भाई, बहन, माता और पिता इस घड़ी में अकेला और तकलीफ में हैं तो यह हमारी असफलता होगी. जनता की हर जरूरत पूरी हो यह आपकी पहली और आखिरी प्राथमिकता हो, क्योंकि हर जीवन अनमोल और जरूरी है.”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने विधायकों से सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराने और खुद भी उसका पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आसपास के अस्पताल, पुलिसकर्मी, नर्स, डॉक्टर को कोई भी आवश्यकता हो तो उसे पूरा कर मदद करें, सहयोग करें.

Also Read: ट्विटर पर चला #ShameOnNitishKumar , जानिए इसके पीछे की वजह

उन्होंने आगे लिखा, “बहुत लोग अभी भी ऐसे होंगे, जिनकी पहुंच से भोजन दूर होगा, उनके लिए जो खाने की सामग्री संभव बन पड़े, पॉकेट में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मुहैया कराएं. किसी को दवा, डॉक्टर, राशन या अन्य कोई आपातकालीन आवश्यकता हो, उसे अविलम्ब सहायता पहुचाएं.”

Advertisement
तेजस्वी यादव ने अपने विधायक और विधानपरिषदों को लिखा पत्र, कहा जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है 1