Skip to content

तेजस्वी की CM नीतीश कुमार को दोटूक,वादे के मुताबिक 19 लाख रोजगार दे नहीं तो जनआंदोलन

बिहार की राजनीति अब चुनावी वादों को लेकर सुर्खियां बनने की तरफ है सोमवार को बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हुआ सत्र के पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और 26 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान विधान परिषद और विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

विधानसभा सत्र के शुरुआती दिन में ही बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी राष्ट्रीय जनता दल मुख्य विपक्षी दल होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को नीतीश सरकार को लेकर एक बड़ी बात कही है तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के द्वारा किए गए 19,00,000 लोगों को रोजगार देने की बात पर कहा सीएम नीतीश कुमार अपने वादे पूरे करें नहीं तो जनता के बीच जाकर विपक्ष जन आंदोलन करेंग

मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा “नीतीश जी को चुनौती देते हैं कि 1 महीने के भीतर जो वादा किया है 19,00,000 लोगों को रोजगार देने का उसे पूरा करें नहीं तो जनता डेढ़ करोड़ के करीब हम लोगों को वोट दिया है उसके साथ सड़क पर मिलेंगे” उन्होंने कहा कि भले ही नीतीश कुमार जनादेश को हाईजैक कर सत्ता में काबिज हो चुके हो लेकिन जनता को आंदोलन करने से नहीं रोका जा सकता है. तेजस्वी यादव का कहना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है और अगर हमारी सरकार बनती तो पहले कैबिनेट में 10,00,000 लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करते परंतु भाजपा के लोगों ने ना तारीख और ना ही समय बताया है ऐसे में जनता इंतजार नहीं करेगी इसीलिए 1 महीने के भीतर यदि वादा पूरा नहीं किया जाता है तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा.

बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्रियों को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है नीतीश मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों के शामिल होने पर भी तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनके मुंह से कुछ नहीं निकलता है बता दें कि बिहार में बनाए गए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप थे जिसके बाद मेवालाल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया मेवा लाल के इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में बनाए गए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी का भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी होना सुर्खियां बन चुका है अब राजद अशोक चौधरी को घेरकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रही है.

आज जिस प्रकार से तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी और मेवालाल चौधरी का जिक्र किया है उससे यह साफ पता चलता है कि राष्ट्रीय जनता दल और खुद तेजस्वी यादव आक्रमक रूख अपनाकर नीतीश कुमार पर सवालों के तीर दागने वाले हैं वही जनता दल यूनाइटेड और भाजपा की तरफ से तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे खिलाफ मामला गलत था और मैंने चुनौती देकर चर्चित दाखिल करवाए तेजस्वी ने कहा कि अगर ट्रायल चला तो वे पाक साफ साबित होंगे.