Skip to content
Advertisement

दुमका में युवक की मॉब लिंचिंग से हुई मौत, ग्रामीणों ने कहा चोरी करने आया था युवक

Shah Ahmad

दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र का मामला है जहाँ एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों का आरोप है ये चोरी करने के इरादे से गाँव में घुसा था.

Advertisement
Advertisement

कोरोना लॉकडाउन के बीच चोरी करने आये एक शख्स की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना सरैयाहाट थानाक्षेत्र के केंदुआ गांव की है. गुरुवार रात मृतक चोरी करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान प्रमोद हाजरा के रूप में हुई. वह बिहार (Bihar) के बांका जिले के बौंसी थानाक्षेत्र के अंबातरी गांव का रहने वाला था. मृतक के ऊपर बांका और दुमका के थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त झारखण्ड पुलिस, 4 दिन में कटे 45 लाख के चालान

दोषियों को चिह्नित करने की कार्रवाई:

सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाने की पुलिस गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन को गांव बुलाया गया. घटना के बाबत एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि दोषियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.

तीन चोर भागने में हो गये सफल:

Also Read: कोरोना से प्रभावित होने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश अमेरिका, नियमो का पालन नहीं करने पर होगी उम्रकैद

जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ चोरी करने पहुंचे तीन साथी भागने में कामयाब हो गये. पुलिस के मुताबिक मृतक बांका जिले के बौसी थानाक्षेत्र के अम्बातरी गांव का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में सरैयाहाट प्रखण्ड के मोहरा गांव में रहता था. गुरुवार देर रात प्रमोद अपने तीन साथियों के साथ चोरी करने केंदुआ गांव पहुंचा. गांव में इनलोगों ने सबसे पहले लक्ष्मी मंडल के घर में चोरी की. उसके बाद विराम मंडल के घर में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन घरवाले जाग गये और शोर मचाने लगे. इसके बाद गांववालों ने प्रमोद को खदेड़कर पकड़ा और पीट-पीट कर मार डाला.

बता दें कि पिछले साल दुमका के जरमुंड़ी थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने एक चोर की पीट पीट की हत्या कर दी थी. इस मामले में गृहस्वामी को जेल जाना पड़ा.

Advertisement
दुमका में युवक की मॉब लिंचिंग से हुई मौत, ग्रामीणों ने कहा चोरी करने आया था युवक 1