Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Bihar Election: बिहार के 71 विधानसभा सीटों पर आज हो रहा है मतदान, जानिए कौन-कौन है मैदान में

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है इस बार का विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा पहले चरण के लिए आज यानी 28 अक्टूबर को विधानसभा की 71 सीटों पर जनता अपना बहुमूल्य वोट अपने पसंदीदा पार्टी का प्रत्याशी को डाल रहे हैं मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक चलेंगी परंतु 4 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3:00 बजे तक जबकि 26 सीटों पर शाम 4:00 बजे तक तो वही 5 विधानसभा सीटों पर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी.

पहले चरण के चुनाव में बिहार सरकार के कई मंत्री चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी सहित बिहार सरकार में मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल विजय कुमार सहित कई अन्य दिग्गज भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनकी किस्मत का फैसला जनता के मतों के द्वारा आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.

करुणा काल में हो रहे इस मतदान को लेकर विशेष सावधानियां बरती गई है चुनाव आयोग की तरफ से तय किया गया है कि एक बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे जिस वजह से खतर विधानसभा सीटों पर 31 हजार 371 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के चुनाव में 1066 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिम में सेट 114 महीना उम्मीदवार है तो वहीं 2 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने विधायकों को चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं

पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं बात अगर महागठबंधन की करें तो राजद की तरफ से 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में तो कांग्रेस की तरफ से 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है वही भाकपा माले की तरफ से 8 उम्मीदवार मैदान में है. दूसरी तरफ एनडीए की बात करें तो जदयू के 35 बीजेपी के उन्नतीस हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के 8 और वीआईपी पार्टी के एक प्रत्याशी मैदान में है.