bank holidays in may 2021: इस साल के चल रहे मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाला है 1 मई को मजदूर दिवस के कारण बैंक बंद रहे. रविवार की छुट्टी के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन अब कोविड-19 महामारी को देखते हुए एसएलबीसी की तरफ से झारखंड में सभी बैंक शाखाओं को दोपहर 2:00 बजे तक ही खोल कर रखने का निर्णय लिया गया है.
बैंक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यानी नहीं सिर्फ 4 घंटे ही खुले रहेंगे. इससे ग्राहकों को अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए अपेक्षाकृत कम समय मिल रहा है. इस महीने में 12 दिनों के अवकाश के कारण ग्राहकों की थोड़ी और दिक्कतें बढ़ेंगी. आने वाली 7 मई को ईद की नमाज से पहले जमात-उल-विदा की नमाज पढ़ी जाएगी. जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी वही 8 मई को महीने का दूसरा शनिवार, 9 मई को रविवार की छुट्टी, 14 मई को परशुराम जयंती/ ईद, 16 मई को रविवार की छुट्टी, 22 मई महीने का चौथा शनिवार, 23 मई रविवार की छुट्टी, 26 मई बुद्ध पूर्णिमा और 30 मई रविवार की छुट्टी निर्धारित की गई है.