सोमवार को 12,926 के स्तर पर बंद हुई निफ़्टी मंगलवार को 13 हजार के ऊपर खुला है भारतीय शेयर बाजार में जिस तरह से तेज रफ्तार पकड़ी है उसके पीछे का कारण कोरोनावायरस वैक्सीन की अच्छी खबरें और अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत कोई देखा जा सकता है
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार अपनी बढ़त को जारी रखते हुए 13,000 के ऊपर खुला है सोमवार को 12,926 के स्तर पर बंद हुई निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 13,000 के ऊपर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं सेंसेक्स भी आसानी से 44 हजार के ऊपर रह कर उच्चतम स्तर पर आ गया है सुबह 11:00 बजे के करीब निफ्टी में 100 पॉइंट का उछाल रहा तो वहीं सेंसेक्स 340 पॉइंट से भी ज्यादा मजबूत होकर व्यापार कर रहा है दोनों बेंचमार्क इस समय बढ़त करीब 0.75℅ है वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयर हरे निशान के ऊपर हैं तो सेंसेक्स के 30 में से 18 स्टॉक्स में तेजी देखी जा सकती है
कोरोना वैक्सीन पर एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं और दूसरी तरफ शेयर बाजार रफ्तार पकड़ चुका है हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 44 हजार के पार बंद हुआ था वहीं निफ्टी 12,950 के करीब पहुंच गया था पिछले हफ्ते के गुरुवार के अलावा सारे दिन निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल दर्ज की थी कोरोना वैक्सीन और अर्थव्यवस्था में सुधार की खबरों के बीच बुल्स की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है ट्रेंड में ज्यादातर सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है बात अगर सबसे ज्यादा उछाल वाले टॉप की करें तो इनमें अदानी पोर्ट्स, आईसर मोटर्स और मारुति सुजुकी के नाम शामिल हैं.
आज सुबह जिस प्रकार से भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया है उसके बाद आईशर मोटर्स, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, HDFC बैंक, महिंद्रा & महिंद्रा, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा अपने 52 हफ्तों के नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं भारत के शेयर बाजारों के साथ ही एशिया के अन्य बाजारों में भी आज तेजी देखी जा सकती हैं बात अगर जापान की करें तो वहां के इंडेक्स में भी बढ़त 2% से भी ज्यादा की है