Skip to content

WhatsApp से होगा गैस सिलेंडर बुक, ऐसे करें गैस बुकिंग

WhatsApp से होगा गैस सिलेंडर बुक, ऐसे करें गैस बुकिंग 1

News Desk: भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने अब अपनी सेवाएं डिजिटल कर ली हैं. अब आप अपने मोबाइल फ़ोन से व्हाट्स एप के जरिए ही मात्र कुछ सेकंडों में LPG बुक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप (Whats App) पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. इसके साथ ही गैस का बिल पेमेंट आप ऑनलाइन ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

बता दें की भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा गैस उपभोक्ता हैं. गैस वितरण के मामले में भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल (BPCL) के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

ऐसे करें BPCL गैस बुकिंग

1. अपने मोबाइल फ़ोन पर BPCL के टोल फ्री नंबर 1800-22-434 को सेव कर लें.

2. रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन से अपना एजेंसी का नंबर और कंजूमर नंबर व्हाट्सऐप नंबर 1800-22-434 पर भेजें.

3. व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग सक्सेस का एक मैसेज मिलेगा.

4. अगर आप ऑनलाइन बिल का भुगतान करना चाहते हों तो मैसेज में दिए गए लिंक पर ग्राहक डेबिट (Debit Card), क्रेडिट, यूपीआई (UPI) या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से सिलेंडर का भुगतान करें.