आप अपने बैंक एफडी की काम बयाज दर और शेयर बाजार के उतार चढाव से बचते हुए से बचना चाहते है तो अपना पैसा पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम मे जरूर लगाए | जो लोग अच्छी योजना की तलाश मे उसे बेहतरीन औसर प्रदान कर रहा है पोस्ट ऑफिस | भारत के सारे पोस्ट ऑफिस को सरकार के समर्थन से चलाई जाती है इसलिए बहुत सुरक्षित मानी जाती है | इस योजना का ब्याज दर 6. 9 फीसद है इसमे सालाना चकारविर्ती ब्याज मिलता है |
जमा किया हुवा पैसा 10 साल 4 महीना मई पैसा दुगुना हो जाती है | और उसमे कोई भी आदमी खाता खुलवा सकता है जैसे नाबालिक ,कमजोर दिमाग वाले वयक्ति कोई भी अभिभावक इसमें खाता खुलवा सकता है और 10 से ऊपर का छात्र भी खुलवा सकता है