Skip to content
Advertisement

Flipkart Quick से अब 90 मिनट में होगी ऑर्डर की डिलीवरी: फ्लिप्कार्ट

News Desk: फ्लिप्कार्ट ने अपनी नई Flipkart Quick 90 मिनट की डिलीवरी सर्विस शुरू कर रही है. कंपनी ने अपनी हाइपरलोकल सर्विस के तौर पर ‘Flipkart Quick’ शुरू करने की घोषणा की है. सर्विस के लिए बेंगलुरु के कुछ जगहों की पहचान की गई है, यानी यह सर्विस शुरू होने के बाद अभी बेंगलुरु के कुछ खास जगहों पर ही इसका ट्मिरायल किया जायेगा. वहीं, फिलहाल फ्लिप्कार्ट  ने लॉन्चिंग के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है. 

Advertisement
Advertisement

कंपनी ने बताया है कि Flipkart Quick फिलहाल ग्राहकों को सुबह 6 बजे से आधी रात तक डिलीवरी की सुविधा उपलब्मिध करवाएगी. कस्टमर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए महज़ 29 रुपए की फीस भी चुकानी होगी. फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य गुप्ता ने कहा कि ‘अब हमारे पास पड़ोस की किराना की दुकानों के नेटवर्क को बस एक क्लिक में इस प्लेटफॉर्म पर लाने की क्षमता है.

Advertisement
Flipkart Quick से अब 90 मिनट में होगी ऑर्डर की डिलीवरी: फ्लिप्कार्ट 1