Skip to content
Advertisement

पेंशन और इंश्योरेंस सर्विस देने की तैयारी में WhatsApp, भारत में जल्द उठा सकती है ये कदम

News Desk

मैसेजिंग सर्विस देने वाला वॉट्सऐप (WhatsApp) अब भारत में अपनी नई सेवा का विस्तार करने की तैयारी में है. पीटीआई के मुताबिक व्हाट्सऐप ( WhatsApp) बीमा (Insurance), माइक्रो फाइनेंस (छोटे कर्ज़) और पेंशन (Pension) जैसी सेवाएं की शुरुआत जल्द करेगी. फाइनेंशियल प्रोडक्ट तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए भारत में बैंकों व वित्तीय संस्थानों जैसे भागीदारों के साथ काम करेगी.

Advertisement
Advertisement

Also Read: महंगी हो गयी रसोई गैस, जानिए अब आपको देने होंगे इतने रुपये ज्यादा

आपको बता दें कि WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay का परीक्षण भारत में 2018 में शुरु किया था. यह UPI आधारित सर्विस यूजर्स को रुपये भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है. नियमकीय दिक्कतों के कारण कंपनी भारत में इस सर्विस को पूर्ण रूप से लागू नहीं कर सकी है.

Advertisement
पेंशन और इंश्योरेंस सर्विस देने की तैयारी में WhatsApp, भारत में जल्द उठा सकती है ये कदम 1