Skip to content
Advertisement

धनबाद और बोकारो जिले के अधीन आने वाले 3 कॉलेजों को BBMKU में संबद्धता दी गई है

Advertisement

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अब धनबाद और बोकारो जिले के अधीन आने वाले 3 कॉलेजों को शामिल किया गया है. इनमें से दो कॉलेज धनबाद और एक कॉलेज बोकारो के हैं. धनबाद जिले में स्थित महुदा कॉलेज और शमशुल हक मेमोरियल संध्याकालीन कॉलेज को कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है.

Advertisement

वही बोकारो जिले के अंतर्गत आने वाली स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को सामान्य डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति विश्वविद्यालय की एफीलिएशन एंडन्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी ने दे दी है. जिस वजह से यह कॉलेज अब कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आ गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई विश्वविद्यालय की एफीलिएशन एंडन्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी बैठक में आठ अन्य कॉलेजों के साथ इन तीन कॉलेजों को एक सत्र के लिए संबद्धता प्रदान की गई है. 3 नए कॉलेजों को छोड़कर 6 डिग्री कॉलेज और अशरफी अस्पताल की तरफ से संचालित धनबाद नर्सिंग स्कूल को सत्र 2020-24 के लिए संबद्धता दी गई है.

Advertisement
धनबाद और बोकारो जिले के अधीन आने वाले 3 कॉलेजों को BBMKU में संबद्धता दी गई है 1