Skip to content
Advertisement

झारखंड कंबाइंड परीक्षा के लिए इस दिन से जारी होगा एडमिट कार्ड, 18 से शुरू हो रही है प्रवेश परीक्षा

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 जनवरी 2021 से 20 जनवरी 2021 तक राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.

झारखंड कंबाइंड परीक्षा के लिए 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे जिससे कि विद्यार्थी उसे डाउनलोड कर परीक्षा केंद्रों पर ले जा सकेंगे. परीक्षा के बाद 22-23 जनवरी को मॉडल उत्तर ईमेल के द्वारा भेजा जाएगा और उसमें आपत्तियां लिए जाएंगे समीक्षा के बाद 28 जनवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी.

Also Read: इंडियन आर्मी में धर्म शिक्षक (मौलवी, पंडित, पादरी, ग्रंथी) के लिए निकली भर्ती

विभाग की तरफ से नामांकन के लिए काउंसलिंग की भी तिथि जारी कर दी गई है. जो 30 जनवरी से काउंसलिंग होगी पहले काउंसलिंग से नामांकन के बाद रिक्त रह जाने वाली सीटों के लिए 15 फरवरी से दूसरी काउंसलिंग होगी. मालूम हो, कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, फिशरी, वेटरीनरी तथा अन्य के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाता है.

Advertisement
झारखंड कंबाइंड परीक्षा के लिए इस दिन से जारी होगा एडमिट कार्ड, 18 से शुरू हो रही है प्रवेश परीक्षा 1