Skip to content
Advertisement

Jharkhand ITI Admission 2022: झारखंड के ITI कॉलेजों में नामांकन के शुरू हुआ आवेदन की प्रक्रिया, जानिए कब है अंतिम तारीख

Advertisement

Jharkhand ITI Admission 2022: झारखंड के आईटीआई संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन कराने का मौका है. नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त राज्य के सभी सरकारी (LWE  सहित), निजी, पीपीपी, सीएसआर और टीएसपी मोड पर संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र 2022-23-24 में नामांकन प्रक्रिया नियोजन एवं प्रशिक्षण द्वारा नवनिर्मित व संचालित आईटीआई पोर्टल (https://iti.jharkhand.gov.in) के माध्यम से लिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

नामांकन के लिए योग्य आवेदक जो झारखंड राज्य के स्थायी/स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं वे ऑनलाईन (https://iti.jharkhand.gov.in के Admission tab) पर आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई पोर्टल (https://iti.jharkhand.gov.in)  के Admission Tab  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एवं इच्छानुरूप संस्थान और ट्रेड का चयन कर काउंसिलिंग व नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

किस ट्रेड के लिए कितनी है शैक्षणिक योग्यता:

सीट मेटल वर्कर, वायरमैन, मेशन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर), प्लंबर, वेल्डर, वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेंटर, सर्फेश अर्नामेंटेशन टेकनिक्स, वीबिंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एंड वुलन फैब्रिक्स व्यवसायों में नामांकन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता के लिए आठवीं (8वीं) कक्षा में उर्त्तीणता जरूरी है. इसके अलावा अन्य सभी ट्रेड के लिए आवेदक को दसवीं (10वीं) कक्षा में उत्तीर्णता आवश्यक है.

जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन:

  • ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन ववं आवेदन की शुरुआत 14.07.2022 से हो गई.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.07.2022 की शाम 5.00 बजे तक है.  
  • औपबंधिक मेधा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं कक्षा) का प्रकाशन 29.07.2022 की शाम 6.00 बजे होगा.
  • औपबंधिक राज्य मेधा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक /प्राप्तांक प्रतिशत, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार की अवधि 30.07.2022 से 31.07.2022 तक है.
  • अंतिम मेधा सूचियों (आठवीं एवं दसवीं कक्षा) का प्रकाशन 02.08.2022 को होगा.

दिव्यांग का आवेदन शुल्क माफ:

नामांकन के लिए आवेदन शुल्क भी विभाग की ओर से निर्धारित किया गया है। इसके तहत सामान्य (General)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/ पिछड़ी जाति-I (BC-I)/ पिछड़ी जाति-II (BC-II) को 300 रुपए देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (sT) और सभी कोटियों की महिलायें (Female of all Categorie) 150 रुपए ही देने होंगे. वहीं, दिव्यांग आवेदकों को लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ रहेगा.

यह भी पढ़े- JSSC Recruitment 2022: JSSC ने नगरपालिका के 900 से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 1 लाख तक मिलेगा वेतन

Advertisement
Jharkhand ITI Admission 2022: झारखंड के ITI कॉलेजों में नामांकन के शुरू हुआ आवेदन की प्रक्रिया, जानिए कब है अंतिम तारीख 1