Skip to content
Advertisement

BBMKU Dhanbad: मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने बदले सारे केंद्र, लेकिन नहीं बदले जाएंगे प्रवेश पत्र

Divya Kumari
BBMKU Dhanbad: मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने बदले सारे केंद्र, लेकिन नहीं बदले जाएंगे प्रवेश पत्र 1

BBMKU Dhanbad: होली की छुट्टी छुट्टियों बाद सोमवार से बीबीएमकेयू (BBMKU

) और उसके अधीन धनबाद व बोकारो के सभी कॉलेज खुल जाएंगेl विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलते ही परीक्षाओं का दौर शुरू होगाl 14 मार्च से शुरू हो रहे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने स्नातक सेमेस्टर – 3 के 6 परीक्षा केंद्रों को बदल दिया हैl परीक्षा केंद्रों में बदलाव धनबाद और बोकारो दोनों जिलों में किए गए हैंl

BBMKU Dhanbad: स्नातक सेमेस्टर 3 के बचे हुए पेपर की परीक्षा सोमवार से :

स्नातक सेमेस्टर 3 की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हुई थी, होली की छुट्टियों के कारण विशेष परीक्षा सोमवार से होगी l
इसके लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया हैl सोमवार से स्नातक सेमेस्टर 3 के बचे पेपर्स की परीक्षाएं शुरू होगी l
सोमवार को पहली पाली में कॉमर्स ,साइंस व मैनेजमेंट स्टडीज के पेपर 12 की परीक्षा होगी lदूसरी पाली में सोशल साइंस और मानविकी विषयो के पेपर 12 की परीक्षा होगीl

BBMKU Dhanbad: पहले से जारी एडमिट कार्ड पर परीक्षा देने की अनुमति

जिन परीक्षा केंद्रों का बदलाव किया गया हैl उसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा lछात्रों को पहले जारी एडमिट कार्ड पर ही बदले हुए केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति दी गई हैl सोमवार पहली पाली में इतिहास ,मनोविज्ञान ,अर्थशास्त्र ,गृह विज्ञान ,गणित ,भौतिकी व भूगर्भशास्त्र के कोर पेपर 7 की परीक्षा होगीl दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र, उर्दू ,इंग्लिश संस्कृत ,खोरठा ,कुड़माली ,जूलॉजी व संथाली के कोर विषय के सातवें पेपर की परीक्षा ली जाएगीl

BBMKU Dhanbad: बदले गए परीक्षा केंद्रों की सूची

पीके रॉय कॉलेज साइंस का नया केंद्र लॉ कॉलेज है ,आरएसपी कॉलेज बीबीए ,साइंस व सोशल साइंस का नया केंद्र लॉ कॉलेज , गुरू नानक कॉलेज का नया केंद्र बीबीएम कॉलेज , केएसजीएम कॉलेज निरसा साइंस व कॉमर्स का नया केंद्र धनबाद टीचर ट्रेनिंग, एसएचएमई डिग्री कॉलेज का नया केंद्र धनबाद टीचर ट्रेनिंग, बाघमारा कॉलेज का नया केंद्र आरएस टीचर ट्रेनिंग , पीएनएम कॉलेज का महुदा कॉलेज, कतरास कॉलेज साइंस व कॉमर्स का नया केंद्र महुदा कॉलेज ,एसएस कॉलेज चास का आरवीएस कॉलेज चास, माहिंदी बाउरी डिग्री कॉलेज का नया केंद्र अब आरवीएस कॉलेज चास होगा l

BBMKU Dhanbad: मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने बदले सारे केंद्र, लेकिन नहीं बदले जाएंगे प्रवेश पत्र 2

Story by -Divya Kumari

Advertisement
BBMKU Dhanbad: मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने बदले सारे केंद्र, लेकिन नहीं बदले जाएंगे प्रवेश पत्र 3
BBMKU Dhanbad: मैट्रिक इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने बदले सारे केंद्र, लेकिन नहीं बदले जाएंगे प्रवेश पत्र 4