Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU Dhanbad: 23 मार्च को बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस पर आएंगे राज्यपाल

Divya Kumari

BBMKU Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का छठा स्थापना दिवस 23 मार्च को मनाया जाएगा lछठी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बेलाटांड़ के नए परिसर में होगा lमुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगेl स्थापना दिवस से पहले नए परिसर में स्नातकोत्तर विभागों को स्थानांतरित करने की योजना है l
पीके रॉय कॉलेज में संचालित बीबीएमकेयू के सभी पीजी विभाग 23 मार्च से पहले नए परिसर में शिफ्ट हो जाएंगे l
कुलपति डॉ सुखदेव भाई के नेतृत्व में स्थापना दिवस समारोह आयोजन और उससे पहले शिफ्टिंग को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू हो गई हैl

BBMKU Dhanbad: अप्रैल से नए परिसर में शुरू हो जाएगी पीजी की कक्षाएं

पीजी के ज्यादातर विभागों की शिफ्टिंग के साथ ही अप्रैल के पहले सप्ताह में नए परिसर में पढ़ाई शुरू हो जाएगी l
शिफ्टिंग से पहले अलग-अलग तल पर विभागों के कार्यालय व कक्षाओं का आवंटन भी शुरू हो गया है l
प्रशासनिक ब्लॉक ,कुलपति आवास और परीक्षा भवन की शिफ्टिंग स्थापना दिवस के बाद चरणबद्ध होगीl

Also read: BBMKU Dhanbad: आज से स्नातक व 17 से भरे पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म

BBMKU Dhanbad: अब दोपहर 3:30 पर पहुंचेंगे कुलाधिपति

राज्यपाल सह कुलाधिपति के विवि के स्थापना दिवस समारोह में पहले दिन 11:00 बजे आने का समय निर्धारित थाl अब राज्य भवन से इसमें संशोधन किया गया है l
राज्यपाल अब दोपहर 3:30 पर आएंगे और बीबीएमकेयू के नए परिसर में आएंगेl विवि प्रशासन ने पहले लुबी सर्कुलर रोड के एकेडमिक ब्लॉक एक व पॉलिटेक्निक के पास वाले एकेडमिक ब्लॉक दो कि शिफ्टिंग नहीं परिसर में पहले चरण में करने की योजना बनाई थी lअब इसमें संशोधन किया गया हैl

Story by -Divya Kumari