Advertisement
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है स्नातक सेमेस्टर 4 की परीक्षा जनवरी महीने में शुरू हो रही है तो वहीं स्नातक सेमेस्टर 2 की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने वाली है.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय ने परीक्षा को लेकर छात्राओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार सभी छात्राओं को यूनिफॉर्म में ही आना है यूनिफॉर्म के अलावा अन्य किसी भी ड्रेस में परीक्षा देने के लिए आने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा इसके अलावा छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, सैनीटाईजर, मास्क, कलम, पानी बोतल साथ ले जा सकते है. परन्तु इनके अलावा और कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं है.