BBMKU University: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों के लिए नामांकन हो रहे थे. यह नामांकन ऑनलाइन मोड में लिया जा रहा था साथ ही नामांकन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन लिया जा रहा था.
विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में स्नातक सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों के नामांकन के लिए नामांकन शुल्क जमा करने की तिथि 16 मई निर्धारित की गई थी लेकिन कई कारणों से विद्यार्थी नामांकन शुल्क को जमा नहीं करा पाए जिसके बाद विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया कि नामांकन शुल्क जमा करने की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी जाए. साथ ही सभी प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यार्थियों का अपना नामांकन समय पर करवाने की कोशिश कराएं. वही स्नातकोत्तर सेमेस्टर 3 में नामांकन की तिथि को भी विश्वविद्यालय ने 25 मई तक बढ़ा दिया है.