बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जल्द ही विदेशी भाषाओं की पढ़ाई हो सकती है। is सम्बंध में विश्वविद्यालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई है। तीन विदेशी भाषाओं में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है।
Advertisement
SSLNT महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने विश्वविद्यालय को इस सम्बंध में रिपोर्ट सौंपी है। शर्मिला रानी ने जिन भाषाओं की पढ़ाई के विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपी है उनमें जर्मन, फ्रेंच और स्पेनिश भाषाओं को शामिल किया गया है। इन भाषाओं की पढ़ाई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के तहत पढ़ाई की जाएगी। प्रत्येक भाषाओं में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30-30 होगी। इन भाषाओं की पढ़ाई के लिए स्नातक पास और इंटर पास विद्यार्थी नामांकन ले सकते है।