बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अपने अधीन आने वाले कॉलेजों और विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाली पीजी डिपार्टमेंट में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट आज यानी रविवार 13 दिसंबर को जारी करेगी विश्वविद्यालय के 28 पीजी विभागों में नामांकन के लिए लिस्ट रविवार को जारी की जाएगी
पीजी में नामांकन लेने के लिए सबसे अधिक मारामारी 28 में सिर्फ 12 विषयों के लिए ही है सबसे अधिक आवेदकों की संख्या में पीजी कॉमर्स के लिए है वही पीजी कॉमर्स के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या 240 है जबकि इसके लिए 1477 छात्रों ने आवेदन किया है इस विभाग में 1 सीट के लिए 6 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है
Also Read: B.Ed में नामांकन फॉर्म भरने की बढ़ाई गई तिथि, अब इस तारीख तक भर सकते हैं नामांकन फॉर्म
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नामांकन सेल के चेयरमैन डॉ नविता का कहना है कि रविवार को पीजी सत्र 2020-22 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की पहली चयन सूची रविवार 13 दिसंबर को जारी की जाएगी जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जारी की गई मेरिट लिस्ट को विद्यार्थी चांसलर पोर्टल और विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं चयनित हुए विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनका नामांकन विश्वविद्यालय में होगा