BBMKU Dhanbad: बीबीएमके यू ने 25 फरवरी को दोनों पारियों में होने वाली सेमेस्टर वन की परीक्षा तिथि में बदलाव किया हैl अब यह परीक्षा 6 मार्च को ली जाएगी| परीक्षा विभाग ने पहले 25 फरवरी को पहली पाली में अंडरस्टैंडिंग इंडिया सीसी 2 व दूसरी पाली में अंडरस्टैंडिंग इंडिया सीसी 2 के साथ बीबीए जीई,बीसीए ,बायोटेक्नोलॉजी ,बीएससी सीए, जीई फिजिक्स व बीएससी सीएस , जीई फिजिक्स जैसे व्यवसायिक कोर्स की परीक्षा भी निर्धारित थी अब इसमें संशोधन किया गया है l जो कि अब परीक्षा 6 मार्च को ली जाएगी|
Advertisement
Advertisement
अधिक जानकारी के लिए हमारे WhatApp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Story By:- Divya Kumari