Skip to content
Advertisement

BBMKU Dhanbad: 23 मार्च को बीबीएमकेयू स्थापना दिवस पर नहीं आएंगे राज्यपाल

Divya Kumari
Advertisement
BBMKU Dhanbad: 23 मार्च को बीबीएमकेयू स्थापना दिवस पर नहीं आएंगे राज्यपाल 1

BBMKU Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 23 मार्च को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आगमन टल गया है l
हालांकि विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना नहीं दी हैl पर जिला प्रशासन को राजभवन से मिले संदेश में कहा गया है कि राज्यपाल दुमका से धनबाद आएंगे जहां परिसदन में रुकेंगे lउनके बीबीएमकेयू के भेलाटांड़ कैंपस जाने की सूचना नहीं हैl

Advertisement
Advertisement

BBMKU Dhanbad: कुलपति डा. सुखदेव भाई होंगे समारोह के मुख्य अतिथि:

राज्यपाल का आगमन टलने से अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई सीरीज में आयोजन की तैयारी की हैl पहले दोपहर 3:30 से स्थापना दिवस समारोह शुरू होना था ,जो अब दिन 11:30 बजे से ही आयोजित होगा lसमारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ सुखदेव भाई होंगेl भेलाटांड़ के नए कैंपस के गेट का उद्घाटन और एकेडमिक ब्लॉक में पीजी विभागों की शुरुआत कुलपति ही करेंगेl

BBMKU Dhanbad: पीजी के कई विभागों के शीलापट का कुलपति करेंगे उद्घाटन:

नहीं परिसर में पहले चरण में पीजी के 17 विभाग को शिफ्ट होंगेl गुरुवार को स्थापना दिवस पर कुलपति कई विभागों के शिलापट का उद्घाटन करेंगे lइसी महीने के अंत तक पीजी विभागों की नए परिसर में शिपटिंग की जाएगीl

बिना गेट पास कैंपस में प्रवेश कि नहीं मिलेगी अनुमति:

स्थापना दिवस समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट पास जारी किया हैl समारोह में प्रवेश करने के लिए गेट पास जरूरी होगा lबगैर गेट पास के कैंपस के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगीl

राज्यपाल के आगमन स्थगित होने से नए सिरे से आयोजन की तैयारी:

स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी lइसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग-अलग कमेटियों का भी गठन कर दिया थाl विश्वविद्यालय के झाड़ियों और गड्ढों वाले पहुंच पथ का नगर निगम से अस्थाई तौर पर मरम्मत भी कराया गया है, अब राज्यपाल के आगमन स्थगित होने से नए सिरे से आयोजन की तैयारी की गई हैl

Story by -Divya Kumari