Skip to content
Advertisement

BBMKU Dhanbad: राज्यपाल करेंगे कॉलेजों में नैक(NAAC) की स्थिति की समीक्षा

Advertisement
BBMKU Dhanbad: राज्यपाल करेंगे कॉलेजों में नैक(NAAC) की स्थिति की समीक्षा 1

BBMKU Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय( बीबीएमकेयूके) कॉलेजों के नैक (NAAC) की स्थिति की समीक्षा करने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 2 और 3 मार्च को कुलपति प्रोफेसर शुकदेव भोई को राजभवन तलब किया है l

Advertisement
Advertisement

BBMKU Dhanbad: 10 अंगीभूत कॉलेज है बीबीएमकेयू के अधीन

इस बैठक में बीबीएमकेयू के अधीन अंगीभूत अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों की नैक (NAAC) की स्थिति की समीक्षा करेंगे l
कई कॉलेजों में नेक कराना जरूरी हैl इसके मद्देनजर विशेष बैठक बुलाई गई है l

BBMKU Dhanbad: 2 साल में केवल तीन ही कॉलेजों ने कराया है नेक:

बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो के 10 अंगीभूत कॉलेजों में केवल 3 ने 2 साल के अंदर नैक (NAAC) कराया हैl इनमें पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीएसके कॉलेज मैथन के साथ गुरु नानक कॉलेज शामिल हैl अन्य कॉलेजों का नेक तो 3 वर्ष से लंबित हैl एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का नेक का दूसरा चरण 2020 में कराना था ,लेकिन अभी तक नहीं हुआ हैl राज्यपाल के साथ होने वाली बैठक में इन सभी कॉलेजों पर चर्चा होगी l