BBMKU Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय बीबीएमकेयू (BBMKU) अपने नए परिसर में शिफ्टिंग का कार्य अब होली के बाद शुरु करेगा lशिफ्टिंग के लिए पहले चरण का फंडा राज सरकार ने अभी 4.96 को रुपए दिए हैंl पहले चरण में नन प्रैक्टिकल विषय को नए परिसर में शिफ्ट किया जाएगाl नए परिसर में एकेडमिक ब्लॉक में कौन सा विभाग किसे दिया जाएगा इस पर जल्द निर्णय किया जाएगाl
BBMKU Dhanbad: वोकेशनल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के शुल्क में नहीं किया बदलाव:
बीबीएमकेयू (BBMKU) प्रशासन ने अपने कॉलेजों में संचालित विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के शुल्क में इजाफा नहीं करने का निर्णय लिया हैl इन कोर्स का शुल्क वर्ष 2019-20 में विश्वविद्यालय सीनेट और सिंडिकेट के द्वारा इन शुल्क को लागू किया गया थाl इससे सत्र 2022- 23 से शुरू सत्र में भी लागू रखा जाएगाl विवि ने कॉलेजों को सूचना दी हैl
इस में वोकेशनल विषय में संचालित सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 4800 ,डिप्लोमा कोर्स की फीस 9850 रूपए व
डिग्री कोर्स का फीस 62100 रूपए है lइसमें ट्यूशन फीस ,एडमिशन फीस, प्रोस्पेक्टस, रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग एंड वर्कशॉप जैसे मद के शुल्क शामिल हैl डिग्री कोर्स मे प्रति सेमेस्टर ट्यूशन फीस देना होगाl
Story by:-Divya Kumari