BBMKUDhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नए सत्र से जहां स्नातक की सीटें सीमित होगी lवही छात्र – शिक्षक का अनुपात भी निर्धारित होगा l75 छात्रों के लिए एक शिक्षक होंगेl
BBMKUDhanbad: बैठक में तकनीकी व उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव के सुझाव पर हुई चर्चा ,अब बीबीएमकेयू में नए सत्र से इसे लागू करने की तलाशी गई संभावना
मंगलवार को कुलपति डॉ शुकदेव भोई की अगुवाई में साइंस संकाय की विषयो में शिक्षक- छात्र अनुपात संशोधित करने को बैठक आयोजित की गई lकुलपति के नेतृत्व में आयोजित बैठक में तकनीकी व उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव राहुल पुरवार के सुझाव पर चर्चा हुई lप्रधान सचिव ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए शिक्षक – छात्र अनुपात को 1:75 करने का सुझाव सभी विश्वविद्यालय को दिया है l बीबीएमकेयू में नए सत्र से इसे लागू करने की संभावना तलाशी गई है l
BBMKUDhanbad: अतिथि शिक्षक नियुक्ति के बाद तय होगे सीटों में संशोधन
विश्वविद्यालय 36 विभागों में एक 158 अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन लिया है lअप्रैल में साक्षात्कार के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी lइन शिक्षकों को सभी अभिभूत कॉलेजों में आवश्यकता के अनुसार नियुक्त किया जाएगा lवहीं कॉलेजों को नए अतिथि शिक्षक मिलने के बाद ही शिक्षक- छात्र अनुपात का निर्धारण किया जाएगा lइसी आधार पर कॉलेजों में सीटें भी तय की जाएगी lइसकी तैयारी शुरू हो गई हैl
BBMKUDhanbad: गणित का सबसे बुरा हाल, तीन स्थाई शिक्षक दो हज़ार छात्र
कुलपति ने कॉलेजों में स्नातक स्तर पर साइंस संकाय की स्थिति पर चर्चा की बताया गया कि सबसे खराब स्थिति गणित विभाग की हैl गणित में पूरे विश्वविद्यालय में केवल 3 नियमित शिक्षक है ,जबकि छात्रों की संख्या दो हज़ार से ज्यादा हैl इस संबंध में कुलपति ने विभागअध्यक्षों से कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने के बाद इस स्थिति में काफी हद तक सुधार आएगाl
BBMKUDhanbad: कम हो जाएगी स्नातक की सीटें:
विश्वविद्यालय के इस निर्णय से नए सत्र से स्नातक की सीटें कम हो सकती है lकिस विभाग में कितनी सीटें कम होगी यह निर्णय अगले महीने अतिथि शिक्षकों की बहाली के बाद ही तय हो सकेगाl
Story by -Divya Kumari