Skip to content
Advertisement

BBMKU Dhanbad: कुलपति ने स्नातक की सीटों कम करने को लेकर विभाग अध्यक्षों की बुलाई बैठक, सीटों पर होगा सोमवार को निर्णय

zabazshoaib
Advertisement
BBMKU Dhanbad: कुलपति ने स्नातक की सीटों कम करने को लेकर विभाग अध्यक्षों की बुलाई बैठक, सीटों पर होगा सोमवार को निर्णय 1

BBMKU Dhanbad: कॉलेजों में अगले सत्र से स्नातक में नामांकन की मुश्किलें बढ़ेगीl नामांकन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी से गुजरना होगाl टेस्ट में सफल होने के बाद भी नामांकन की गारंटी नहीं रहेगी, क्योंकि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन धनबाद – बोकारो के कॉलेजों में सीटों की संख्या कम हो गई हैl

Advertisement
Advertisement

BBMKU Dhanbad: 21 मार्च की बैठक में सीटों के संशोधन को लेकर लाया था प्रस्ताव

21 मार्च को हुई बैठक में स्नातक की सीटों की संख्या में संशोधन का प्रस्ताव लाया थाl अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार को पीजी विभागअध्यक्ष की बैठक बुलाई गई हैl कुलपति की मौजूदगी में होने वाली बैठक में स्नातक की सीटें कम करने को लेकर पीजी विभागअध्यक्षों की राय ली जाएगीl इस दौरान सीटों की संख्या में बदलाव का निर्णय लिया जाएगाl

BBMKU Dhanbad: शिक्षक छात्र अनुपात और आधारभूत संरचना आधारित होगी सीटें

बीबीएमकेयू के ज्यादातर कॉलेजों में छात्रों की संख्या की तुलना में शिक्षक कम है lधनबाद और बोकारो के 10 अंगीभूत कॉलेजों में हर विभाग में स्वीकृत पद की तुलना में शिक्षक कम है l ऐसे भी कई विभाग है जिनमें एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है lकुछ कॉलेजों में छात्रों की संख्या की तुलना में आधारभूत संरचना विकसित नहीं हैl नई शिक्षा नीति- 2020 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लिए चुनौती हैl यही वजह है कि अगले सत्र से स्नातक की सीटें सीमित करने की योजना बनाई गई हैl

BBMKU Dhanbad: नए कैंपस के मेंटेनेंस को बड़ी रकम की जरूरत ,शुल्क बढ़ोतरी के पक्ष में शिक्षक

बीबीएमकेयू के नए कैंपस के मेंटेनेंस के लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी lकुछ शिक्षकों का कहना है कि सीटें कम करने के बजाय स्नातक के नामांकन शुल्क में संशोधन होना चाहिए lइससे विश्वविद्यालय के खाते में अधिक राशि पहुंच सकेगी lसोमवार को होने वाली बैठक में ऐसे सुझाव आ सकते हैंl हालांकि अंतिम निर्णय कुलपति ही लेंगेl

BBMKU Dhanbad: अब पीजी में भी सीयूइटी से होगा नामांकन, 19 अप्रैल तक आवेदन

बता दे कि ,बीबीएमकेयू में पीजी सत्र 2023- 25 में नामांकन भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी से होगा शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी lपीजी में गुणवत्ता में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया हैl प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 19 अप्रैल तक आवेदन भर सकेंगे lअभी भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है l
ऑनलाइन आवेदन एनडीए की वेबसाइट पर देना होगा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 19 अप्रैल है फॉर्म भरने में हुई त्रुटियों को 20 से 23 अप्रैल तक सुधार सकते हैंl इससे पहले स्नातक में नामांकन के लिए सीयूईटी लागू कर दिया गया है lअब पीजी में भी यही व्यवस्था लागू होगीl

Story by -Divya Kumari

Advertisement
BBMKU Dhanbad: कुलपति ने स्नातक की सीटों कम करने को लेकर विभाग अध्यक्षों की बुलाई बैठक, सीटों पर होगा सोमवार को निर्णय 2