Jharkhand Combined: कोविड-19 के कारण इस बार राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2020-22 के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा, इसके लिए अभियार्थियों को लिखित परीक्षा नहीं देना पड़ेगा, पिछले वर्ष तक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नामांकन होता था, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ग्रेजुएशन के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगा तकनीकी शिक्षा व कौशल विभाग द्वारा मेरिट पर नामांकन से संबंधित प्रस्ताव विश्वविद्यालय विभाग के पास भेज दिया गया है.
जरूर पढ़े: झारखंड पुलिसकर्मियों को मिला नए साल का तोहफा, सप्ताह में मिलेगी एक दिन की छुट्टी
ध्यान देने वाली बातें:
– वैसे अभ्यार्थी जो इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा फल उपलब्ध नहीं रहने के कारण अभी तक वे अपना प्राप्तांक प्रतिशत दर्ज नहीं कर सके हैं वो 26/11/2020 से 05/01/2021 अपनी क्रेडेंशियल से पुनः लॉगिन कर प्राप्तांक प्रतिशत अवश्य दर्ज कर दें तथा अंकपत्र अपलोड कर दें यह प्राप्तांक दर्ज करने का अंतिम अवसर होगा।
– वैसे नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जो पूर्व में किसी कारणवश बीएड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके वो भी 26/11/2020 से 05/01/2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हाइलाइट्स
ऑनलाइन आवेदन/सुधार शुरू होने की तिथि: 26/11/2020
ऑनलाइन आवेदन/सुधार की अंतिम तिथि: 05/01/2020
आवेदन शुल्क: Gen – ₹1000, OBC – ₹750, SC/ST – ₹500, दिव्यांग – ₹00
जरूर पढ़े: JAC Exam 2021: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा जैक
सामान्य व ओबीसी को 50% अंक लाना अनिवार्य है एनसीईआरटी के नियमानुसार BEd में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को स्नातक में सामान्य व ओबीसी अभ्यार्थियों के लिए कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है जबकि SC ST अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य होगा परिषद द्वारा मंगाए गए आवेदन पत्र के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी विद्यार्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहेंगे मेरिट के तहत नामांकन लिया जाएगा अब तक काउंसिलिंग का अधिकार झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के पास है वही अगले सत्र के लिए काउंसलिंग की जिम्मेवारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि को दी गई है.
बीएड कोर्स ऑनलाइन सुधार/आवेदन प्रक्रिया
झारखंड संयुक्त प्रवेश B.ed प्रतियोगिता परीक्षा आवेदन/सुधार की डायरेक्ट लिंक
- ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएं और BEd. Application बटन पर क्लिक करें.
- सुधार के लिए पूर्व के क्रेडेंशियल से लॉगिन करें, नया आवेदन के लिए रजिस्टर पर क्लिक करें और जरूरी जानकारियां भरने के बाद लॉगिन करें.
- अंक भरकर प्रपत्र अपलोड करें और सबमिट कर दे.
- जिन्होंने नया रजिस्ट्रेशन किया है वो ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर दें.
- आवेदन का पीडीएफ सेव कर ले या प्रिंट कर ले.