बिहार पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस की वेबसाइट पर फायरमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार फायरमैन भर्ती के लिए 25 मार्च 2021 तक csbc की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तिथि 25 मार्च 2021 है. विद्यार्थियों को आखिरी तारीख तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बोर्ड ने फिलहाल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. इस बारे में जल्द सूचना जारी की जाएगी. बात अगर शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क की करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र की गिनती 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.