सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल(CBSE) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 689 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, अभ्यर्थी 14 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे।
Bihar Police Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए CBSE भर्ती 2022 के तहत 14 नवंबर से बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी आवेदन के लिए www.cbse.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास किए हों, तो वें इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Police Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां:-
1) ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि:- 14 नवंबर 2022
2) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:- 14 दिसंबर 2022
Bihar Police Constable Recruitment 2022 सैलरी:-
सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थियों को प्रति माह 21,700 से 53,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
Bihar Police Recruitment 2022 आवेदन शुल्क:-
GEN/OBC/EWS: ₹ 675
ST/SC/Women: ₹180
Bihar Police Recruitment 2022 उम्र सीमा:-
जनरल (पुरुष-महिला): 18 से 25 वर्ष
पुरुष ओबीसी/बीसी 18 से 27 वर्ष
महिला ओबीसी/ बीसी 18 से 28 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष-महिला): 18 से 30 वर्ष
Bihar Police Recruitment 2022 शारीरिक योग्यता:-
पुरुष के लिए
कद(हाइट):-
जनरल:-165 सेंटीमीटर
ओबीसी एससी एसटी 160 सेंटीमीटर
सीना:-
जनरल /बीसी:- 81-86 सेंटीमीटर
एससी एसटी:-79-84 सेंटीमीटर
महिला
कद(हाइट):-
सभी श्रेणियों के लिए:- 155 सेंटीमीटर
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस:-
लिखित परीक्षा
फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट