Binod Bihari Mahato Kolanchal University BBMKU: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए भरे जाने वाले परीक्षा फॉर्म की तिथि आगे बढ़ा दी है. स्नातक सेमेस्टर 5 शैक्षणिक सत्र 2018-21 के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान और स्नातकोत्तर सेमेस्टर 3 के शैक्षणिक सत्र 2019-21 के कला, वाणिज्य और विज्ञान के अलावा सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा फॉर्म अब 12 मई तक भरा जाएगा. इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है.
परीक्षा फॉर्म विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही भरना है बिना दंड शुल्क के विद्यार्थी 10 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं जबकि ₹500 दंड शुल्क के साथ 11 और 12 मई को परीक्षा फॉर्म भरने का समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा नियंत्रण विभाग ने इस आदेश से सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभाग और अधिकारियों को जानकारी भेज दी है.