Skip to content
Advertisement

धनबाद: BBMKU में दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल

Advertisement

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद (BBMKU Dhanbad) में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में यूजी की नामांकन प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. यूजी नामांकन की प्रक्रिया के बीच कई विषयों के परिचय सत्र के आयोजन के साथ ही जिले के कई कॉलेजों में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच विवि प्रशासन ने पीजी में नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. विवि सूत्रों के अनुसार, यूजी फाइनल (सिक्स्थ) सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में है. 30 सितंबर तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का प्रयास है. दुर्गापूजा की छुट्टियों के तुरंत बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. वहीं, पीजी में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
धनबाद: BBMKU में दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल 1
Advertisement

चांसलर पोर्टल पर लिया जाएगा आवेदन:

विवि के एडमिशन सेल के अनुसार, दुर्गापूजा की छुट्टियों बाद पीजी में नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा. स्नातक का रिजल्ट जारी होते ही आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. यूजी की तरह पीजी में नामांकन के लिए आवेदन चांसलर पोर्टल पर आमंत्रित किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अक्टूबर तक पोर्टल खोल दिया जाएगा. बता दें कि इस वर्ष से बोबीएमकेयू में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है. इसे देखते हुए पीजी के पारंपरिक कोर्स और नए वोकेशनल कोर्स के लिए एक साथ आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. आवेदन के बाद नवंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित नामांकन की अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी

इसे भी पढ़े- Jharkhand B.Ed Admission 2022: इस दिन होगा B.Ed Entrance Exam-2022, ऐसे करें इस दिन तक आवेदन