रांची: राज्य के विभिन्न बीएड कोलेजों में नामांकन के लिए झारखण्ड संयुक्त JCECEB ने काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन अभियार्थियों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आया है वो 25 जनवरी 2021 तक फर्स्ट राउंड काउंसलिंग में ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
Also Read: हेमंत सरकार के सहयोग से मिलेगा लाभ, स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान बने आत्मनिर्भर
ऑनलाइन काउंसलिंग करने के लिए jceceb-bed.azurewebsites.net पर जाएँ और अपने आवेदन संख्या व पासवर्ड से लॉग इन कर संस्थानों का चयन करें, प्रिफरेंस देने के बाद ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से काउंसलिंग शुल्क जमा करें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
First Round Counselling – 23 to 25 January
Allotment Letter – 28 to 31 January
Document Verification by Institute – 28 to 31 January
सीट मैट्रिक्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के बाद JCECEB सेकंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 01 फरवरी से 02 फरवरी तक करेगी, अधिक जानकारी के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.