Skip to content
[adsforwp id="24637"]

CUET UG 2024:  CUET UG के आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 31 मार्च तक कर सकेगें आवेदन!

CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG 2024) के लिए फार्म भरने की तिथि का विस्तार किया गया है। अभ्यर्थी पहले 26 मार्च तक आवेदन कर सकते थे, जिसे बढ़ा कर अब 31 मार्च तक कर दिया गया हैं। अभ्यर्थी 31 मार्च 2024 समय रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CUET UG Entrance Exam 2024: B.A B.Sc B.Com नामांकन 2024-28: स्नातक में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए CUET देना जरूरी हो गया है। बताते चलें कि इस वर्ष जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दिया है वे सभी विद्यार्थियों को स्नातक(Graduation ) में नामांकन के लिए CUET का परीक्षा देना जरूरी हो गया है। विद्यार्थी अपनी इच्छा मुताबिक विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन लेने के लिए CUET में प्राप्त अंक के आधार पर आसानी से करवा सकते हैं।
CUET के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर के CUET (UG) 2024 पर नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले और उसके बाद आवेदन करें।
बी.ए बी.एससी बी.कॉम में नामांकन के लिए कोमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों 31 मार्च 2024 समय 11:30 PM तक निश्चित रूप से आवेदन कर लेना होगा।

CUET UG 2024:  CUET UG के आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 31 मार्च तक कर सकेगें आवेदन! 1

CUET UG 2024: महत्वपूर्ण तिथियां:-

1.) आवेदन प्रारंभ होने की तिथि:- 26 फरवरी 2024

2.) आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 31 मार्च 2024

3.) पर्टिकुलर करेक्शन के लिए तिथि:- 2अप्रैल से 3 अप्रैल 2024

4.) एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि:- अप्रैल 2024 के सेकंड सप्ताह में (संभावित)

5.) परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि:- 15 अप्रैल से 31 मई 2024 के बीच (संभावित)

6.) रिजल्ट प्रसारित होने की तिथि:-30 जून 2024 (संभावित)

CUET UG 2024: शुल्क संबंधित सूचना:-

1.)सामान्य:- तीन विषयों के लिए ₹1000 और प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए ₹400

2.)OBC,EWS:- तीन विषयों के लिए ₹900 और प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए ₹ 375

3.)ST,SC,PwBD,Third gender:-800 और प्रत्येक एडिशनल विषय के लिए ₹350